प्रयागराज जंक्शन पर संदेश यात्रा निकाल रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया

प्रयागराज जंक्शन

प्रयागराज जंक्शन पर संदेश यात्रा निकाल रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया

प्रयागराज: पार्टी के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस, प्रदेश सरकार के इशारे पर काम कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन की वजह से जनपद में धारा-144 लागू है और कोविड-19 को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। रेलवे स्टेशन चौराहे पर जुटे कांग्रेसियो ने पदयात्रा कर के चौक शहीद स्थल तक जाने का पूर्व में ही ऐलान किया।  लेकिन प्रशासन ने काटजू रोड पर ही बैरिकेडिंग कर के बीच मे पदयात्रा पर निकले कांग्रेसियो को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया।  हिरासत में लेने के दौरान कांग्रेसियो की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं कांग्रेस नेता हसीब अहमद को गिरफ्तारी के दौरान हल्की चोट भी आई। 

गिरफ्तार कांग्रेसियो में: नफीस अनवर, फुज़ैल हाशमी, तस्लीमुद्दीन, हसीब अहमद, सिब्बतैन बब्लू, संजय सिंह, मो०हसीन, राममनोरथ सरोज, इशरत अली, नफीस कुरैशी, इरशाद उल्ला, अरशद अली, गुलाम साबिर समेत आदि लोग मौजूद थे