केन्द्रीय संचार ब्यूरो ने युवा उत्सव में लगायी चित्र प्रदर्शनी

प्रदर्शनी छात्रों व युवाओं के लिए बहुत उपयोगी : प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी

केन्द्रीय संचार ब्यूरो ने युवा उत्सव में लगायी चित्र प्रदर्शनी

प्रयागराज, 20 मई (हि.स.)। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंचप्रण पर अधारित युवा उत्सव कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। इलाहाबाद की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने उद्घाटन किया। कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है।



सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) एलनगंज में उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना भी की। फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी दी गई है। इस दौरान जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय, प्रो. अशोक कुमार पाण्डेय, यूथ कार्नर पत्रिका के सम्पादक बृजेश प्रजापति, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ऐशा सिंह, राजन, निर्मल कांत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



केन्द्रीय संचार ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राम मूरत ने बताया कि इस प्रदर्शनी में युवाओं के नेतृत्व में विकास, शिक्षा अवसंरचना को बेहतर बनाना, स्टार्ट अप्स को बढ़ावा, युवा शक्ति को कुशल बनाना, राष्ट्रीय शिक्षानीति, नारी शक्ति, मध्यम वर्ग और जीवन यापन में आसानी, करदाताओं के जीवन को आसान बनाना, जीएसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान कल्याण, पीएम फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम कृषि सिंचाई योजना, दिव्यांग जनों का सशक्तिकरण आदि विषयों पर आधारित जानकारी प्रदर्शित की गयी।