किसानों ने डांडी में पैदल मार्च निकालकर किया कृषि बिल का विरोध
किसानों ने डांडी में पैदल मार्च निकालकर किया कृषि बिल का विरोध
प्रयागराज के डांडी नैनी के किसानों ने नए कृषि बिल कानून के विरोध में सड़क पर उतर कर पर्चे व पोस्टर के माध्यम से प्रतिरोध मार्च निकाले।
किसानों ने रैली के माध्यम से तय किया कि पूर्वांचल के किसानों को जागृत करके बड़े आंदोलन की बिगुल फूंकेंगे हम,यह सरकार पूरी तरह से गरीबों मजलूमों किसानों मजदूरों की धुर विरोधी है,यह लड़ाई हम सभी की है क्योकि बिना अन्न देश का कोई तंत्र जाम नही करने वाला आज सड़क पर किसान अपनी मांग कर रहा लेकिन यह सरकार को वक़्त नहीं कि किसानों के मसले पर हल निकाले ऐसे में हम किसान एक बड़ा मोर्चा का गठन करके पूर्वांचल के किसानों को साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे ।
किसानों के नेता अभिनीत कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही,किसान सड़क पर आन्दोलनरत है प्रधानमंत्री को समय नहीं कि इस पर बात करें।
एनएसयूआई के क्रांतिकारी जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने कहा कि यह काला कानून पूंजीवाद को बढ़ावा देगा और किसानों को अपने ही ज़मीन में बंधुवा मजदूरी करनी पड़ेगी।
हम इस लड़ाई में युवाओं के साथ रहेंगे क्योंकि हम छात्र युवा है और किसान के बेटे है हमें कैसे लड़ना है यह हम जानते है।