मंत्री कपिल देव ने मण्डलीय अधिकारियों संग की विभागीय समीक्षा बैठक
-फर्जीवाड़ा पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही
प्रयागराज, 20 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटीआई की चलायी जा रही योजनाओं का लाभ युवाओं को दिलाया जाय। इसमें प्रवेश लेने वाले युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त के लाभों की जानकारी दी जाय। जिससे युवा अपने प्रशिक्षण को पूरा कर हुनरमंद बन सकें। कौशल विकास के ट्रेनिंग पार्टनर के सेन्टरों की निरन्तर निरीक्षण किया जाय। किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा पाये जाने पर सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
यह निर्देश प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सर्किट हाउस में शनिवार को मण्डलीय अधिकारियों संग विभागीय समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ एवं कौशाम्बी से आये अधिकारियों से आईटीआई और कौशल विकास केन्द्र का फीडबैक लिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिनों के अन्दर आईटीआई उच्चीकरण के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि आईटीआई में चल रहे कोर्सों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। जिससे युवा आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बनकर अपने स्किल के अनुरूप रोजगार या स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सके। आईटीआई में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों की जानकारी युवाओं को अधिक से अधिक दी जाय। जिससे युवा विभिन्न कम्पनियों में सेवायोजित हो सके।