प्रयागराज के तीन बड़े अस्पतालों को ओवरचार्ज की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया

प्रयागराज के तीन बड़े अस्पतालों को ओवरचार्ज की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया

जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड फ़िनिक्स हॉस्पिटल,  शकुन्तला चिकित्सालय को ओवरचार्ज की शिकायत पर की नोटिस जारी किया गया ,चार सदस्यीय टीम ने की मामले की जांच पर सी एम ओ द्वारा की गई कार्यवाही ।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे योजित जनहित याचिका संख्या 574 आँफ 2020 मे पारित आदेश दिनांक 17.05.2021 जिसमें उच्च न्यायालय द्बारा जीवन ज्योति चिकित्सालय, फिनिक्स चिकित्सालय,जागृति चिकित्सालय, एवं ओझा चिकित्सालय मे मरीजों से ओवर चार्जिंग लिये जाने के सम्बंध मे जाँच टर कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन मे चार सदस्यीय टीम द्बारा पिछले एक सप्ताह मे भर्ती डिस्चार्ज मरीजों के उपचार सम्बन्धी बीएचटी अन्य अभिलेख एवं चिकित्सालय द्बारा दिये गये बिल एवं उपस्थित परिजनों के बयान के परिशीलन के आधार पर जाँच समिति द्बारा प्रस्तुत जाँच आख्या मे जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं फिनिक्स चिकित्सालय मे ओवर चार्जिंग की पुष्टि हुई हैं जिसके कारण उक्त दोनों चिकित्सालयों के संचालकों को नोटिस निर्गत करते हुए उक्त सम्बन्ध मे अपना स्पष्टीकरण अभिलेखिय साक्ष्यों के आधार पर यथा शीध्र प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है जागृति चिकित्सालय मे ओवर चार्जिंग का प्रकरण नहीं पाया गया, जबकि ओझा
 चिकित्सालय पर ओवर चार्जिंग का प्रकरण पुष्ट पाये जाने पर पूर्व मे ही थाना जार्जटाउन मे एफआईआर दर्ज कराई गई हैं

शकुन्तला चिकित्सालय मे ओवर चार्जिंग के सम्बन्ध मे आये शिकायती पत्र के क्रम मे तीन सदस्यीय जाँच समिति द्बारा जाँच मे मरीज से ओवर चार्ज लिए जाने का प्रकरण पुष्ट पाये जाने पर उक्त चिकित्सालय को भी नोटिस निर्गत कर अपना स्पष्टीकरण अभिलेखिय साक्ष्यों के आधार पर यथाशीघ्र प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है

नोटिस निर्गत किये गए तीनों चिकित्सालयों द्बारा संतोषजनक स्पष्टीकरण न प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही सम्पादित कर दी जायेगी