जब तक सड़कें अच्छी नहीं होंगी तब तक विकास अधूरा रहेगा :डिप्टी सीएम

गंगापार/प्रयागराज

जब तक सड़कें अच्छी नहीं होंगी तब तक विकास अधूरा रहेगा :डिप्टी सीएम

गंगापार/प्रयागराज।महर्षि दुर्वाषा जयंती के अवसर पर फूलपुर विधानसभा के दुर्वाषाधम में लोकनिर्माण विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने  कहाँ की जब तक सड़के अच्छी नहीं होंगी तब तक विकास अधूरा रहेगा | हमारी सरकार प्राथमिकता से सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं टॉपर छात्रों के लिए गौरव पथ का भी निर्माण करा रही है। 
कुंभ भी हज़ारों साल से होता आ रहा है। लेकिन जो दिव्यता-भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी वो अभूतपूर्व है।
अयोध्या में दीप तो हज़ारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है, देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ता है। अब माफियाओं का आतंक समाचार नहीं बनता बल्कि अब माफियाओं के आशियानों को ढहाने  की ख़बरें सुर्ख़ियों में रहती हैं | इस अवसर केशव मौर्य द्वारा विशिस्ट जनों को सम्मानित किया गया व जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किया गया | सभा को,सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल,जिलाध्यक्ष गंगापार अश्विनी द्विवेदी,विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य,पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जीतलाल त्रिपाठी ने किया | यहाँ यह भी गौरतलब है कि जिला कोषाध्यक्ष आशीष  केसरवानी द्वारा प्रयागराज को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने के लिए आभार स्वरुप चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया |  इस अवसर पर प्रमुख रूप से PWD के चीफ इंजिनियर समेत वरिष्ठ अधिकारी व आत्माधर,अनिरुद्ध पटेल, दुबे,रजनीश,संजय बनकटा,निमिष खत्री,आलोक मिश्र,धनंजय पांडेय,अजय पांडेय,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,समेत भाजपा के बहुत सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण समेत हजारों की संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे |