शीर्ष समिति की तृतीय बैठक में 350 करोड़ की 89 परियोजनाओं को अनुमोदन

इसके पूर्व 2100 की 87 परियोजनाओं को पहले ही हरी झंडी मिली

शीर्ष समिति की तृतीय बैठक में 350 करोड़ की 89 परियोजनाओं को अनुमोदन

प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आज शीर्ष समिति की तृतीय बैठक हुई। जिसमें लगभग 350 करोड़ की 89 परियोजनाओं को अनुमोदन मिला। शीर्ष समिति की प्रथम एवं द्वितीय बैठक में अब तक लगभग 2100 की 87 परियोजनाओं को पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है।

सोमवार को अनुमोदित परियोजनाओं में से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की 10, लोक निर्माण विभाग की 37, उत्तर प्रदेश जल निगम की 3, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 12, स्वास्थ्य विभाग की 18, नगर निगम की 1, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 6 तथा प्राधिकरण की 2 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।

पीडीए द्वारा उच्च न्यायालय के सामने स्थित उपरिगामी सेतु के दोनो तरफ के सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य तथा बहादुरगंज में निर्मित सिद्ध मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्रों के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों में काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, जीटी जवाहर चौराहे से फोर्ट चौराहे तक जवाहरलाल नेहरू मार्ग, शास्त्री पुल से लेटे हुए हनुमान मंदिर होते हुए किलाघाट तक का मार्ग तथा हर्षवर्धन चौराहे से जवाहर लाल नेहरू मार्ग को 10 से 20 मीटर चौड़ा करते हुए उसकी सतह सुधार का कार्य किया जाएगा। अक्षयवट इण्टरलाकिंग मार्ग, संगम वापसी इण्टरलाकिंग मार्ग तथा जगदीश रैम्प इण्टरलाकिंग मार्गों का 16.50 मीटर तक चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य किया जाएगा।

स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के ओपीडी प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य, एक नये मोडुलर किचेन की स्थापना, चिकित्सालय में बर्न-प्लास्टिक सर्जरी मार्ग के लिए 20 बिस्तरों के वार्ड की स्थापना तथा केन्द्रीकृत डायगनोस्टिक ब्लास्ट एवं ब्लड बैंक का निर्माण किया जाएगा। मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में प्रतीक्षालय रजिस्ट्रेशन काउन्टर मेन गेट एवं सुरक्षा केबिन तथा मर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक रसोई घर का निर्माण किया जाएगा, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मुख्य द्वार सुरक्षा कक्ष एवं बाथरूम का निर्माण, कॉलेज परिसर में स्थित अतिथि गृह का निर्माण तथा सभागार भवन का विस्तार एवं नवीनीकरण भी किया जाएगा। जिला महिला चिकित्सालय में चिन्हित पार्किंग स्थल पर अपेक्षित सफाई सुनिश्चित न किए जाने तथा उसका कारण न बता पाने पर अपर निदेशक, स्वास्थ्य से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।

फाफामऊ सहसो मार्ग से नवीन प्राथमिक हेल्थ सेन्टर बहमलपुर तक मार्ग, जैतवार डीह से ककरहा घाट तक मार्ग, सहसो मार्ग से चक ठाकुरराम ग्राम तक सम्पर्क मार्ग, फाफामऊ में मुख्य मार्ग से बीबीएस एवं गुरुकुल तक बेला कछार तक सम्पर्क मार्ग, इब्राहिमपुर (झूंसी गारापुर) से भैरो कुआ तक सम्पर्क मार्ग, घूरपुर बलापुर छीतूपुर मार्ग, इन्दलपुर मार्ग का 07 मीटर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य किया जाएगा। फाफामऊ सहसों मार्ग के शिवकली सहाय स्कूल से मनसैता ग्राम सम्पर्क मार्ग, महेवा पश्चिम पट्टी मार्ग, मडीका मोहब्बगंज मार्ग से मीरखपुर मार्ग, मार्ग किमी 4 से सूल टंकेश्वर महादेव अरैल घाट सम्पर्क मार्ग, सोमेश्वर महादेव बाईपास, मुख्य मार्ग पर दूधाधारी गेट से आश्रम होते हुए बेला कछार तक मार्ग का लगभग 5.50 मीटर तक चौडीकरण एवं सुदृढीकरण किया जाएगा।

जलनिगम द्वारा मेला क्षेत्र में 15 नग नये नलकूपों का निर्माण एवं 15 नग नलकूपों के रिबोर झूंसी की तरफ अस्थायी शौचालय के श्राव को प्रवाहित करने हेतु सीवर लाइन के बिछाने एवं नमामि गंगे अन्तर्गत निर्माणाधीन 16 एमएलडी शास्त्री ब्रिज एसपीएस से अन्तः संयोजन का कार्य तथा गंगा नदी के पूर्वी मेला क्षेत्र (झूंसी तरफ) जीटी मार्ग से छतनाग मार्ग तक एवं गंगा नदी के पश्चिम कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थाई पाइप लाइन लगभग 3200 मीटर बिछाने एवं नलकूप निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा। बैठक में सेना एवं रेलवे से सम्बंधित परियोजनाओं के सम्बंध में अपेक्षित समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यों को डेडलाइन के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।