मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की सुनवाई को लेकर यूपी सरकार पहुंची हाईकोर्ट
मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की सुनवाई को लेकर यूपी सरकार पहुंची हाईकोर्ट
प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। यूपी सरकार बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत गाजीपुर की जिला अदालत में चल रहे केस की सुनवाई वाराणसी जिला न्यायालय में चलाए जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची है।
यूपी सरकार का कहना है कि आर्म एक्ट के तहत दर्ज मामले की सुनवाई वाराणसी जिला अदालत में चल रही है। गाजीपुर से केस को स्थानांतरित कर दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ कराई जाए। क्योंकि, दोनों मामले एक ही हैं। कोर्ट ने इस पर मुख्तार अंसारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अब इस मामले में 20 जुलाई को सुनवाई होगी।
यह आदेश यूपी सरकार की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा ने दिया है। बाहुबली मुख्तार अंसारी पर फर्जी कागजातों के आधार पर एक ही लाइसेंसी हथियार लेने के मामले में वाराणसी और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में 1990 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वाराणसी में दर्ज प्राथमिकी पर वाराणसी जिला अदालत की ओर से पहले सुनवाई शुरू है। गाजीपुर में अब शुरू हुई है। सरकार चाहती है कि दोनों मामले एक ही हैं। लिहाजा, गाजीपुर के केस को भी वाराणसी में ही स्थानांतरित कर दिया जाए। सोमवार को सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की ओर से कोर्ट से जवाब दाखिल करने का समय मांगा गया। इस पर कोर्ट ने उन्हें 20 जुलाई तक का समय दिया है।