महाकुम्भ में कुल 56 थानों का होना है निर्माण

महाकुम्भ में कुल 56 थानों का होना है निर्माण

महाकुम्भ में कुल 56 थानों का होना है निर्माण

-सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम, एडीजी ने किया चौथे थाने का उद्घाटन

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। दिव्य और भव्य महाकुम्भ के लिए योगी सरकार सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम कर रही है। महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए शुक्रवार को एडीजी प्रयागराज जोन ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में चौथे थाने का उद्घाटन किया। महाकुम्भ में कुल 56 थानों का निर्माण होना है।

थाने का किया निरीक्षणसंगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिये योगी सरकार लगातार निरीक्षण और निगरानी कर रही है। स्नानार्थियों को सुरक्षित स्नान कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में एडीजी प्रयागराज भानू भास्कर ने अक्षयवट स्थित नवनिर्मित थाने का शुक्रवार को उद्घाटन और निरीक्षण किया।

एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि एडीजी प्रयागराज ने थाने में जवानों को मिलने वाले खाने की गुणवक्ता को भी परखा। एसएसपी कुम्भ और एडीजी प्रयगराज ने जवानों की सुविधा सम्बंधी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

56 थानों को होना है संचालनमालूम हो कि, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में कुल 56 थानों का संचालन होना है। जिसमें चार थाने बन गए हैं और इन थानों का उद्घाटन भी हो चुका है। शेष बचे थानों का निर्माण प्रगति पर है और जल्द इसका संचालन भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कुम्भ मेले के कुल थानों की संख्या 56 है। जिसमें उद्घाटन हो चुके चार थानों में थाना कोतवाली, थाना एमजी मार्ग, थाना परेड एवं थाना अक्षयवट हैं।