वाराणसी: आठ ब्लॉक में 06 पर खिला कमल,एक सहयोगी दल और एक पर निर्दल का कब्जा
वाराणसी: आठ ब्लॉक में 06 पर खिला कमल,एक सहयोगी दल और एक पर निर्दल का कब्जा
वाराणसी, 10 जुलाई । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तिम दौर में जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में भी भाजपा के विजय रथ को समाजवादी पार्टी नहीं रोक पाई। जिले के आठ ब्लॉक में 06 पर भाजपा, एक पर सहयोगी दल अपना दल एस और समर्थित निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने भी कब्जा जमा लिया।
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा की आंधी ऐसी चली कि तीन प्रत्याशी और एक समर्थित निर्दलीय मतदान के पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये। शेष चार ब्लाकों में शनिवार को मतदान के बाद पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल कर ली। चुनाव में मतदान के बाद घोषित परिणाम में बड़ागांव ब्लाक प्रमुख पद पर अपना दल एस की प्रत्याशी नूतन सिंह पत्नी दीपक सिंह 24 मतों से विजयी घोषित की गईं। नूतन सिंह को 69 मत और विरोधी सुजीत सिंह को 45 मत मिला।
काशी विद्यापीठ में भाजपा समर्थित रेनू पटेल 88 मत पाकर विजयी हुई। विरोधी सपा की प्रत्याशी रीता यादव को महज 16 मत मिला। कुल 116 मतों में 12 मत को अवैध घोषित किया गया।चिरईगांव में भाजपा समर्थित अभिषेक सिंह को 68 मत प्राप्त हुए। प्रतिद्वंदी सपा समर्थित हीरावती दीक्षित को अभिषेक ने 23 मतों से पराजित किया। इसी तरह पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने सपा प्रत्याशी सुनील यादव को 07 वोट से हराकर जीत हासिल की। धर्मेंद्र विश्वकर्मा को 71 मत मिले। सपा के सुनील यादव को 64 मत मिले। तीसरे निर्दल प्रत्याशी को मात्र एक मत मिला।
इसके पहले चोलापुर ब्लॉक से लक्ष्मीना देवी, सेवापुरी ब्लॉक से रीना कुमारी, आराजी लाइन ब्लाक से नगीना सिंह पटेल,हरहुआ से विनोद कुमार उपाध्याय पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। निर्विरोध जीते उम्मीदवारों में आराजी लाइन ब्लाक से नगीना सिंह पटेल निर्दल चुनाव लड़ी थी। लेकिन उन्हें भाजपा और अपना दल एस का समर्थन भी मिलने का दावा किया गया।