प्रयागराज: मण्डल रेल प्रबंधक ने अर्जित उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की दी जानकारी
मण्डल रेल प्रबंधक ने अर्जित उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की दी जानकारी
प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा ने शनिवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता कर मण्डल की पहली तिमाही के दौरान अर्जित की गई उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में बताया।
मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग के 750 किमी के गाजियाबाद-पं. दीनदयाल उपाध्याय खण्ड को सेवित करने वाला प्रयागराज मण्डल भारतीय रेल के सबसे महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक है। वर्तमान में प्रयागराज मण्डल में 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पर लगभग 100 जोड़ी से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। जो भारतीय रेल के किसी भी अन्य मण्डल की तुलना में बहुत अधिक है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान हमने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का समयपालनता लगभग 92þ हासिल किया, यह किसी भी वर्ष में इस अवधि के दौरान अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा है। राजस्व अर्जन में भी पहली तिमाही का हमारा प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है और कोचिंग से लगभग 148 करोड़ रुपये और 137 करोड़ रुपये मालभाड़ा से अर्जित कर कुल 285 करोड़ रुपये अर्जित किये। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में अर्जित 69 करोड़ रुपये की तुलना में 312þ अधिक है। माल ढुलाई क्षेत्र में भी अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन उच्च औसत गति पर किया है। पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2021 में प्रयागराज मण्डल ने 1.36 एमटी की लोडिंग दर्ज की है, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई 0.83 एमटी की लोडिंग से 67.9þ अधिक है। पहली तिमाही के दौरान दर्ज अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने आगे बताया कि हमने कई नई वस्तुओं का लदान भी प्रारम्भ किया है। जैसे ट्रैक्टर, गेहूं, चना, चावल, मक्का, खाद्य तेल, सीमेंट आदि। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक होने के बावजूद भी प्रयागराज मण्डल ने अपनी रखरखाव सम्बंधी गतिविधियों को पूरी क्षमता से जारी रखते हुये संरक्षा के प्रदर्शन को और बेहतर किया है। इसके फलस्वरूप इस तिमाही में शून्य दुर्घटना दर्ज की है।
श्री चंद्रा ने बताया कि प्रयागराज मंडल का कुल क्षेत्रफल 3174 ट्रैक किमी है, जिसमें से 2816 ट्रैक किमी विद्युतीकृत है। शेष खण्डों पर रेल विद्युतीकरण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे की निर्माण इकाई और आरआईटीईएस के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 300 ट्रैक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल में मेरी सहेली प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल-8 महिला टीमों प्रयागराज (तीन टीमें), कानपुर सेंट्रल (तीन टीमें) एवं अलीगढ़ (दो टीमें) का गठन किया गया है। मेरी सहेली अभियान के दौरान रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा 4995 महिला यात्रियों, कानपुर सेंट्रल द्वारा 5083 महिला यात्रियों एवं अलीगढ़ द्वारा 1889 महिला यात्रियों सहित कुल 11,967 महिला यात्रियों को अटेण्ड किया गया।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान, प्रयागराज मण्डल ने स्क्रैप निस्तारण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 2433 मीट्रिक टन स्क्रैप का निस्तारण किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के 494 मीट्रिक टन स्क्रैप के निस्तारण की तुलना में 393þ अधिक है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में स्क्रैप निस्तारण से 9.64 करोड़ रुपये की आय हुई। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के 1.12 करोड़ रुपये की तुलना में 761þ अधिक है।
सौर ऊर्जा में प्रयागराज मण्डल ने जून 2021 तक 3629 किलोवाट पीक क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना की है। वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 11,64,348 यूनिट बिजली का उत्पादन किया। जिससे लगभग 38,49,000 रुपये की आय हुई। जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के दौरान उत्पादित 10,08,012 यूनिट बिजली से हुई 33,66,000 रुपये की आय से क्रमशः 15.5þ एवं 12.5þ अधिक है। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रयागराज, कानपुर, टूण्डला व मिर्जापुर के प्रेस प्रतिनिधी एवं मण्डल के अधिकारी उपस्थित थे।