कई अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करता है 'वृक्ष' : क्षेत्र प्रचारक
कई अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करता है 'वृक्ष' : क्षेत्र प्रचारक
प्रयागराज, 05 जुलाई। पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को है। पेड़ न केवल कार्बन डाईऑक्साइड लेते हैं, बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं। जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है।
उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने सोमवार को माधव ज्ञान केन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज खरकौनी, नैनी के प्रांगण में पौधरोपण के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज जबकि कोरोना जैसी महामारी से भारत ही नहीं वरन् पूरे विश्व में त्राहि-त्राहि मची है। ऐसे में वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि ये कार्बनडाई ऑक्साइड ग्रहण करके ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए हमें पेड़ों को बचाना है तथा नये पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा व संरक्षा करना है।
<div id="M687099ScriptRootC1106595">
</div>
इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक अनिल, वरिष्ठ प्रचारक गजेन्द्र सिंह, सांसद प्रयागराज प्रो. रीता बहुगुणा जोशी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने पौधरोपण का कार्य सम्पादित किया। उक्त अवसर पर विभूति नारायण सिंह, कपिलदेव सिंह, राजकुमार मिश्र, अनुज सिंह, विवेकानन्द सिंह, संजय कुमार मिश्र, किशन प्रकाश आदि उपस्थित रहे।