जिलाधिकारी ने 72वें गणतंत्र दिवस पर कलक्ट्रेट में किया झण्डारोहण
जिलाधिकारी ने 72वें गणतंत्र दिवस पर कलक्ट्रेट में किया झण्डारोहण
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने 72 वें गणतंत्रता दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण किया एवं इस अवसर पर सभी लोगो को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य लोगो को संकल्प पत्र पढ़कर शपथ दिलायी।
उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात संगम सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को पुष्प एवं शाल देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहां कि वर्ष में दो बार हमें यह अवसर प्राप्त होता है कि देश के विकास के बारे में एक साथ बैठकर मंथन करें।
आज गणतंत्र लागू होने के 71 वर्षों के बाद हम विकास की धारा में कहां पहुंचे है इस पर मंथन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है। हमें प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा का सम्मान करना चाहिए। हमें जो दायित्व मिला है उसका निष्ठापूर्वक पालन करना हमारा कर्तव्य भी है। धर्म जाति का भेद-भाव किये बिना इससे ऊपर उठकर हमें प्रदेश के विकास के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के काल में जिस तरह से अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है और समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार दिन-रात एक कर काम किया है, प्रशंसनीय है।