कौशाम्बी: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, चक्का जाम

कौशाम्बी: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, चक्का जाम

कौशाम्बी: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, चक्का जाम

कौशाम्बी, 05 जुलाई । करारी थाना क्षेत्र के शेषा गांव में सोमवार की सुबह मजदूरी कर रहे युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जान चली गई। युवक गांव के एक घर में मजदूरी कर रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन पोल से ढीली तार लटक रही थी। जिसके चलते युवक की जान गई। मुआवजे व जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग पर ग्रामीणों ने करारी कौशाम्बी मार्ग जाम किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर यातायात सामान्य कर दिया है। 
 शेषा गांव का रहने वाला शीतल रैदास का परिवार बेहद गरीब है। परिवार के लोग म्हणत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते है। सोमवार को अमित उर्फ़ छोटका (20) पुत्र शीतल रैदास गांव में ही दशरथ के घर मजदूरी करने गया था। काम करते समय घर की छत पर वह सरिया लेकर जा रहा था। सरिया अचानक हाई टेंशन तार से छू गई। करंट की चपेट में आने से अमित उर्फ़ छोटका की मौके पर ही तड़प—तड़प कर हो गई। जिस जिस ने मंजर देखा वह सकते में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। 
सड़क जाम कर जताया विरोध 
शेषा गांव के अमित की मौत ने परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का आरोप है, बिजली विभाग से कई बार ग्रामीणों ने बिजली की हाईटेंशन तार को ठीक करने को बिजली विभाग से शिकायत की है लेकिन उसे ठीक नहीं किया जा सका। सोमवार को ढीली तारो की चपेट में आने से उनके परिवार का जवान बेटा काल की गाल में चला गया। लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने करारी कौशाम्बी मार्ग को दो घण्टे जाम रखा। करारी पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर यातायात सामान्य कर दिया है। 
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर करारी 
करारी इन्स्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत की सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

सड़क जाम की कोशिस में लगे लोगो को समझाकर शांत करा दिया गया है। परिजन यदि बिजली विभाग के विरुद्ध शिकायत करेगे तो केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।