टीजीटी परीक्षा में सेंध, 'आंसर की' के साथ छह गिरफ्तार

टीजीटी परीक्षा में सेंध, 'आंसर की' के साथ छह गिरफ्तार

टीजीटी परीक्षा में सेंध, 'आंसर की' के साथ छह गिरफ्तार

07 अगस्त  टीजीटी परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने की प्रदेश सरकार की मंशा को साल्वर गैंग ने आखिरकार भेद ही दिया। जिले में स्थित तीन परीक्षा केंद्रों से छह लोगों को एसटीएफ व जलालपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है, इनमें इनमें चार को जलालपुर से तथा एक को बसखारी व एक को अकबरपुर से गिरफ्तार किया गया है।

परीक्षा को भेदने का मास्टरमाइंड प्रयागराज में एसटीएफ की हिरासत में है। जिलाधकारी सैंमुअल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि एसटीएफ की लखनऊ यूनिट की सूचना पर जलालपुर पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर स्थानीय नरेंद्र देव इंटर कॉलेज से तीन तथा बाहर से एक छात्र को गिरफ्तार किया। इसके अलावा अकबरपुर व बसखारी स्थित परीक्षा केंद्र से एक-एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए लोगों में शामिल सचिन नाम के छात्र ने बताया कि उसके पास जलालपुर के ही गणेशपुर गांव के रहने वाले मनोज, जो प्रयागराज में पढ़ते हैं ने, 7 अगस्त की सुबह 9:04 बजे व्हाट्सएप पर 'आंसर की' भेजी थी। इसके बाद उसने पांच अन्य लोगों को वह 'आंसर की' भेजी। जिलाधकारी ने बताया कि बरामद की गई आंसर की से काफी संख्या में पूछे गए प्रश्न मिलते-जुलते थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों में सौरभ यादव व सचिन निवासी चितई पट्टी थाना कटका, मुकेश कुमार, प्रवेश कुमार तथा प्रेमचंद निवासी कुटिया अमणि थाना कटका व रविंद्र निवासी अतंगी थाना बेवाना शामिल हैं। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रथम पाली में कला, विज्ञान, संस्कृत व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा थी। जो आंसर की पकड़ी गई है वह चार सेट में थी जो अलग-अलग सेट के लिए थी।