प्रयागराज समेत यूपी के 7 जिलों में 1 मई से टीकाकरण अभियान
उत्तर प्रदेश सरकार एक मई यानी कल से 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर रही है। जिन सात जिलों में टीकाकरण की कल से शुरुआत हो रही है वो लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक मई से 18-44 साल के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत सात जिलों में होगी और इसके बाद अन्य जिलों में यह लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में उन सात जिलों में टीकाकरण होगा जहां पर संक्रमण के नौ हजार से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं। प्रदेश में अबतक 1 करोड़ एक लाख 49 हजार 9 लोगों को कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसमें से 22 लाख 33 हजार 929 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है।