धनतेरस पर सजा बाजार, झूमकर बिक रहे मोबाइल और कार

धनतेरस पर दुकानदारों की रहीं चांदी, ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

धनतेरस पर सजा बाजार, झूमकर बिक रहे मोबाइल और कार

कोरोना काल के बाद पहली बार बाजारों में रौनक दिखी और ग्राहक से लेकर दुकानदारों के चेहरों पर खुशियां झलकी। कार बाजार में जहां पहले से बुक की गई कारों को लेने ग्राहक पहुंचे तो वहीं मोबाइल दुकानों में भी ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की। इस बार धनतेरस के मौके पर बच्चों के लिए मोबाइल व गैजट्स की एक विशेष श्रंखला भी बाजार में देखने को मिल रही है। साथ ही कार बाजार में भी तेजी के साथ उठान देखने को मिला है।

क्रेता और विक्रेताओं का कहना

तिरुपति हुंडई के जीएम शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि धनतेरस के मौके पर सुबह से ग्राहकों को उनके द्वारा बुक की गई कारों की डिलवरी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही तिरुपति हुंडई परिवार की तरफ से एक उपहार भी ग्राहकों को सौंपा जा रहा है। उनका कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस धनतेरस पर ग्राहकों की मांग और बढ़ कर सामने आ रही है। इस बार की धनतेरस पर व्यापार बेहतर रहने की उम्मीद है।

ट्रूवैल्यू कार उपभोक्ता सागर शर्मा ने बताया कि उन्होंने धनतेरस के मौके पर सेकेंड हैंड कार खरीदी जो उनके परिवार में एक अलग महत्वपूर्ण स्थान भी रखती है।

बिरहाना रोड स्थित गणपति मोबाइल शॉप के मालिक शोभित रस्तोगी ने बताया कि सुबह से ही ग्राहकों का आवागमन लगा हुआ और आज धनतेरस के मौके पर हर ग्राहक को सन्तुष्टि के साथ निश्चित उपहार भी दे रहे है। उनका कहना है कि ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हम बिना ब्याज व जीरो डाउन पेमेंट पर विभिन्न बैंकों की फाइनेन्स सुविधा के साथ मोबाइल दे रहे है। साथ ही पुराना मोबाइल लाए और नया मोबाइल ले जाए ये सुविधा ग्राहकों के लिए उप्लब्ध है।

मोबाइल ग्राहक रवि अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के मौके पर अपनी जरूरतों का ध्यान रखते हुए नया एंड्रॉएड मोबाइल खरीदा है। जिसमें कि दुकानदार द्वारा कैशबैक व रिटर्न गिफ्ट मिला है। उन्होंने बताया कि ज्यादा अच्छी सर्विस मिलने की वजह से हम इस प्रतिष्ठान से मोबइल खरीद रहे है।