सपा की साइकिल यात्रा को मायावती ने बताया, सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी
सपा की साइकिल यात्रा को मायावती ने बताया, सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी
लखनऊ, 05 अगस्त। समाजवादी पार्टी(सपा) द्वारा जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली गयी साइकिल यात्रा को बसपा प्रमुख मायावती ने राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क को बसपा ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया, लेकिन सपा ने जातिवादी सोच के कारण इसका नाम जनेश्वर मिश्र पार्क रख दिया।
गुरुवार को सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि स्व. श्री जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धा सूमन अर्पित तथा उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया किन्तु सपा सरकार ने जातिवादी सोच व द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीएसपी की प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यहां यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता के बाद सपा को अब श्री जनेश्वर मिश्र व भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है यह सब इनकी राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है?