बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत सात पर जालसाजी का केस दर्ज

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत सात पर जालसाजी का केस दर्ज

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत सात पर जालसाजी का केस दर्ज

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने विधायक, उनकी पुत्री रीमा पाण्डेय, सीमा पाण्डेय, भतीजे प्रकाश चन्द्र मिश्रा, विकास, कर्मचारी गिरधारी पाठक, हनुमानसेवक पांडेय समेत सात लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि विजय मिश्र सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दरअसल गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में रहने वाले एक रिश्तेदार ने यह आरोप लगाया कि विजय मिश्रा और उनकी बेटियां व अन्य लोगों ने उनके नाम की 19 गाड़ियों को हड़प लिया है। उनके लोंगों द्वारा जबरन वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। इन्हीं आरोप के आधार पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।



एसपी ने बताया कि इसी रिश्तेदार ने बीते वर्ष चार अगस्त 2020 को गोपीगंज कोतवाली में भवन और फर्म हड़पने के आरोप में विजय मिश्र, एमएलसी पत्नी रामलली मिश्र और पुत्र विष्णु मिश्र के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 14 अगस्त को मध्य प्रदेश से विधायक की गिरफ्तारी हुई थी और इस वक्त वे आगरा स्थित केंद्रीय जेल में निरुद्ध हैं। जबकि पुत्र फरार चल रहा है।



वहीं, विधायक की अधिवक्ता पुत्री रीमा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस फर्जी मुकदमा दर्ज कर रही है। रीमा ने कहा कि यहां के एसपी को वो नेक अफसर समझ रही थी, लेकिन वह अपने पद की गरिमा भूल गये हैं। बुधवार को अपने आवास पर बुलाकर पहले मीटिंग की। बाद में मुकदमा दर्ज करवा दिया, ताकि वह मुकदमों की पैरवी न कर सके।