प्रयागराज : संगमनगरी में मां गंगा ने लेटे हनुमानजी का किया जलाभिषेक
प्रयागराज : संगमनगरी में मां गंगा ने लेटे हनुमानजी का किया जलाभिषेक
प्रयागराज, 05 अगस्त । संगमनगरी में गुरूवार की दोपहर मॉं गंगा जी ने लेटे हनुमान जी का अपनी लहरों से जलाभिषेक कर उनके पांव पखारे।
चर्चा रही कि शनिवार तक हनुमान जी का जलाभिषेक हो जायेगा। लेकिन गुरूवार की दोपहर ही मां गंगा का जल बंधवा स्थित लेटे हनुमानजी के मंदिर पहुंच गया। मंदिर के आचार्य ने दूध, फल और मिष्ठान से मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। मान्यता के अनुसार आरती के तत्काल बाद गंगा मां लेटे हनुमान जी को स्नान कराने मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर पूजन अर्चन किया। इसके उपरांत मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये।
उल्लेखनीय है कि, जहां एक ओर बाढ़ के नाम से लोग भयभीत हो जाते हैं, वहीं प्रयागराज के लोग हर वर्ष यही कामना करते हैं कि मां गंगा और यमुना के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो और मां गंगा हनुमान जी का जलाभिषेक करें। ऐसी मान्यता है कि जिस वर्ष मां गंगा हनुमान लला का जलाभिषेक करती हैं। उस वर्ष प्रयागराज और उसके आसपास सुख समृद्धि बढ़ती है और लोगों को किसी तरह कष्ट नहीं उठाना पड़ता।