कोरोना से मृतक व्यापारियों को मुआवज़ा मिलने की माँग
प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा गया ।
इस पत्र के माध्यम से बताया गया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण प्रदेश का समस्त उद्योग एवं व्यापारी पूरी तरह से त्रस्त हो गया हैं ।करोना से प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में तमाम व्यापारी अब हमारे बीच में नही रहें ।ऐसे में जीवन और जीविका को एक साथ बचाना मुश्किल हो गया हैं। प्रयागराज के व्यापारियों व उनके परिवार जनों को ध्यान में रखते हुए इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कुछ माँगे रखी गयी।
कोरोना से मृत्यु होने पर जी.एस.टी एवं मंडी शुल्क के पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए , किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी को 5 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए एवं अपंजीकृत व्यापारी को जैसे ठेला , पटरी व फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारी को 2 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाने की माँग रखी गयी हैं।
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने बताया की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल द्वारा प्रदेश के सभी सम्बद्ध संगठनों को इस पत्र को मुख्यमंत्री को भेजने के लिए कहा गया हैं जिससे की प्रदेश के कोरोना पीड़ित व्यापारियों के परिवारजनों को मुआवज़ा मिल सके।