कोरोना पर नियंत्रण, सिर्फ 3200 केस- योगी आदित्यनाथ
कोरोना महामारी को रोकथाम के लिए खुद मोर्चा संभाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि हमनें कोरोना पर नियंत्रण पा लिया है अब राज्य में सिर्फ 3200 केस हैं। इस महामारी के खिलाफ सबने एकजुटता दिखाई जिसका परिणाम आज आप सबके सामने हैं। सीएम ने कहा कि आशंका जताई जा रही थी कि उत्तर प्रदेश में रोज एक लाख नए केस आएंगे लेकिन अब कह सकते हैं हमने कोरोना पर नियंत्रण पा लिया है। पिछले 26-27 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगभग 85 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। आज सिद्धार्थनगर में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का सीएम योगी ने दौरा किया और जिले के अधिकारियों से कोरोना को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ गठित करेंगे। अभिभावक सुरक्षित है तो बच्चा सुरक्षित है। हम न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिए हर जिले में बूथ बनाया जाएगा।
वहीं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि रिकवरी रेट 95.4 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए।