लखीमपुर खीरी हिंसा : संदिग्ध छह प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें जारी

सूचना देने वालों को पुलिस देगी पुरस्कार, गोपनीय रखा जायेगा नाम व पता

लखीमपुर खीरी हिंसा : संदिग्ध छह प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें जारी

लखीमपुर खीरी, 19 अक्टूबर। जनपद में हुई हिंसा को लेकर जांच कर रही एसआईटी टीम ने मंगलवार को इस केस से जुड़े छह संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में प्रदर्शनकारी कुछ लोगों को लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं। इनके नाम और पते बताने वाले लोगों की पहचान पुलिस पूरी तरह गोपनीय रखेगी। साथ ही इनाम देने का भी ऐलान किया गया है।

जनपद में बीते तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान, एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस पूरे मामले की जांच के लिए शासन ने एसआईटी टीम का गठन किया है। किसानों की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र सहित 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकरण से जुड़े छह संदिग्धों की तस्वीरे एसआईटी ने मंगलवार को जारी किया है। इन तस्वीरों में प्रदर्शनकारी कुछ किसान युवकों को लाठियों से पीटते हुए दिख रहे हैं।


डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि साक्ष्य संकलन के दौरान कुछ वीडियो और फोटो प्राप्त हुए हैं, जिसमें घटना में शामिल संदिग्धों की मौजूदगी दिखाई पड़ रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि तस्वीर देखकर संदिग्धों की चिन्हित कर उनकी पहचान कर लें और उनका नाम-पता जारी किए गए नंबरों पर दें। सूचना देने वाले का नाम-पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही पुरस्कार स्वरूप उचित धनराशि भी दी जाएगी। अध्यक्ष विशेष जांच दल डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल 9454400394, सेनानायक 10 वीं बटालियन बाराबंकी 9454400394, एएसपी लखीमपुर-खीरी 9454401072, सीओ विशेष जांच दल 9454401486, विवेचनाधिकारी विशेष जांच दल 9450782977 के इन नम्बरों पर सूचनाएं दे सकते हैं।