शाहजहांपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में हाईकोर्ट के वकील नहीं करेंगे काम
एल्डर कमेटी ने लिया 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य न करने का निर्णय
प्रयागराज, 19 अक्टूबर । इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील शाहजहांपुर जिला अदालत में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में 20 अक्टूबर को न्यायिक काम नहीं करेगे।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर हाईकोर्ट में बुधवार को न्यायिक काम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वकीलों की मांग है कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून शीघ्र बनाया जाय। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने इस आशय का प्रस्ताव पारित किया है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि अधिवक्ताओं की कोर्ट में बुधवार को गैर मौजूदगी के कारण उनके मुकदमों में कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।
मालूम हो कि शाहजहांपुर जिला अदालत में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या से कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उप्र बार काउंसिल ने आपात बैठक कर घटना की निंदा की है और वकीलों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। प्रदेश के वकीलों की शीर्ष संस्था बार काउंसिल ने घटना को लेकर प्रदेश के वकीलों से प्रदेशव्यापी विरोध कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया है और 20 अक्टूबर को प्रदेश की अदालतों का कामकाज ठप रखने का बार संगठनों से अनुरोध किया गया है।
एल्डर कमेटी ने भी बार काउंसिल के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए आज एक प्रस्ताव पारित कर 20 अक्टूबर को हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है।