पिता से मिली कुर्सी पर पांच साल वीडियो गेम खेलते रहे अखिलेश यादव : नंदी

संघर्ष करना नहीं जानते अखिलेश, भारी बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

पिता से मिली कुर्सी पर पांच साल वीडियो गेम खेलते रहे अखिलेश यादव : नंदी

कानपुर, 01 नवम्बर। मोहम्मद अली जिन्ना पर दिये गये बयान से भाजपा बराबर अखिलेश यादव को घेर रही है। सोमवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश का बचपना जगहाहिर है। उन्हे मुख्यमंत्री की कुर्सी पिता से मिली और पांच साल तक अपनी सरकार में वीडियो गेम खेलते रहे।

चकेरी एयरपोर्ट से कई शहरों को शुरु हुई हवाई सेवाओं का शुभारंभ करने कानपुर पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी सपा अध्यक्ष पर जमकर विफरे। उन्होंने हरदोई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना पर दिये गये बयान की भर्त्सना की। कहा कि इस बयान से वह एक वर्ग विशेष को खुश करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है और उनका बचपना जगजाहिर है। उन्हें तो मुख्यमंत्री की कुर्सी विरासत में मिली है और वह संघर्ष करना जानते ही नहीं है। पिता से मिली कुर्सी पर पांच साल उन्होंने कोई कार्य नहीं किया और सब लोग जानते हैं कि पांच साल की अपनी सरकार में वह वीडियो गेम की खेला करते थे।

बता दें कि, रविवार को हरदोई में अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना का महिमा मंडन किया था। रैली में उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से की थी। उन्होंने कहा कि सरादर पटेल जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्थान से पढ़कर बैरिस्टर बने। सभी ने आजादी की लड़ाई लड़ी।

भाजपा की होगी भारी जीत

आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा का किससे मुकाबला होगा के सवाल पर कहा कि किसी भी पार्टी से भाजपा का मुकाबला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए काम किया उससे पिछले विधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को झूम कर वोट दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उसी नीति पर काम कर रहे हैं। इससे साफ है कि एक बार फिर भाजपा के पक्ष में उत्तर प्रदेश की जनता झूमकर मतदान करने जा रही है और भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

सरकार में रहकर विपक्षियों ने मचाई लूट

नंदी ने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा की जब भी उत्तर प्रदेश में सरकारें थी उन्होंने लूट के अलावा कुछ भी नहीं किया। अपनी सरकारों में इन्होंने न तो कभी हॉस्पिटल बनवाने की सोची न ही कभी इंडस्ट्री और सड़कें बनवाने की। इनका तो ध्यान इस बात पर रहता था कि किसी अपने आदमी को 50 करोड़ की सड़क को 100 करोड़ में दे दी जाये और कमीशन ले लिया जाये।

मायावती ने टिकट के नाम पर भरी तिजोरी

मंत्री ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी तो अब उत्तर प्रदेश की राजनीति जमीन में कहीं भी नहीं है। मायावती ने तो टिकट के नाम पर अपनी तिजोरियां भरी हैं और जनता के सामने उनकी कलई खुल चुकी है।