देश के विकास में दिव्यांगों की अहम भूमिका : राजकुमार चोपड़ा
दिव्यांगजनों को दया नहीं अवसर चाहिए : कविता त्रिपाठी यादव
प्रयागराज, 01 नवम्बर। देश के विकास में दिव्यांगजनों की अहम भूमिका है। बिना इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाये सशक्त भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती।
यह बातें लोक सेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा ने दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित डिजायनर मोमबत्ती की प्रदर्शनी का सोमवार को उद्घाटन करते हुए कही। राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड पर लगी प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती कविता त्रिपाठी यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों को दया नहीं अवसर की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि श्रीनारायण यादव के नेतृत्व में दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित आकर्षित डिजायनर मोमबत्ती बनाकर देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी का कार्य किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य अस्थाई अधिवक्ता सुभाष राठी एवं संचालन वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव ने किया। कार्यक्रम में पीडब्लूडी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर मिश्र, सामाजिक एकता परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ल, प्रेमलता शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेविका अनुराधा, दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष लवलेश सिंह, सुबोध कुमार, अनंत कुमार चौधरी, राहुल देव आजाद, रवि कुमार, गुड्डू पंडित, चंदन निषाद, सुनील निषाद, स्मृत कर्तिकेय, घनश्याम मास्टर आदि उपस्थित रहे।