हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता वीसी मिश्र के निधन पर प्रमोद तिवारी ने जताया शोक
हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता वीसी मिश्र के निधन पर प्रमोद तिवारी ने जताया शोक
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र (92) का निधन हो गया है। वे कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से पीड़ित हुए थे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया और यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन रहे वीसी मिश्र की गिनती देश के बड़े वकीलों में होती थी। मंगलवार को वीसी मिश्र ने सर्कुलर रोड स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर लोगो का तांता लग गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने वीसी मिश्र के निधन पर शोक प्रकट कर पुराने किस्से साझा करते हुए कहा कि अधिवक्ता के रूप में जब मैंने अपना इनरोल कराने के लिए बार काउंसिल के सदस्य के रूप में उनसे अनुरोध किया था तो मुझे इस बात का हर्ष है कि श्री वीसी मिश्र जी ने मेरा इनरोल ही नही किया बल्कि मेरे घर आकर उन्होंने अधिवक्ता के रूप में मेरी पंजीकरण संख्या भी मुझे सौंपी थी। प्रमोद तिवारी ने बताया कि वीसी मिश्र निडर, सशक्त और अधिवक्ताओं के हित मे उठने वाली दमदार आवाज़ थे, उनका सदा सर्वदा के लिए जाना अधिवक्ताओं के लिए एक महान योद्धा का जाना है।
शोक प्रकट करने वालो में: कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, सुरेश यादव, मुकुन्द तिवारी, नफीस अनवर, हसीब अहमद, दिनेश सोनी, रामछबीले मिश्रा, विवेक पाण्डेय, शकील अहमद, मो०हसीन, इश्तेयाक अहमद समेत आदि लोग