प्रयागराज: लाकडॉउन कड़ाई से न पालन करने पर 17 दुकानों पर हुई कार्यवाही

रिपोर्ट- सत्यम तिवारी कोरांव

प्रयागराज: लाकडॉउन कड़ाई से न पालन करने पर 17 दुकानों पर हुई कार्यवाही

कोरांव प्रयागराज- अब पुलिस किसी को परेशान नही करेगी, अगर आपकी दुकान खुली है और दुकान में ग्राहक है तो पुलिस सिर्फ एक फ़ोटो खिंचेगी फोटो के आधार पर ही लाकडॉउन उलंघन का मुकदमा पंजीकृत करेगी। 

        बताते चले कि वर्तमान समय मे कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस का चैन तोड़ने के लिए लाकडॉउन लागू कर दिया है। लाकडॉउन लागू करने के बाउजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे है। लाकडॉउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए कोरांव थाने उपनिरीक्षक रवि शर्मा अपने दल बल के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया। इस दौरान कुछ दुकानदार लाकडॉउन उलंघन करते हुए चोरी छिपे सामान बेच रहे थे जिसपर पुलिस ने कुल 17 दुकानों का लाकडॉउन उलंघन करने की कार्यवाही की है। इस दौरान दो पहिया वाहन स्वामियों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा करने पर जुर्माने की कार्यवाही की है। उपनिरीक्षक रवि शर्मा ने बताया कि किसी भी दशा में लोग बाहर फालतू नही घूमेंगे। सरकार द्वारा लागू कोविड19 का नियम कड़ाई से फॉलो करना होगा।

बताते चले कि कुछ दुकानदार नियम का कड़ाई से न पालन करते हुए जब पुलिस को देखते है तो शटर को बंद कर लेते है और चले जाने पर दुकानदार अपने शटर को उठा लेते है।