प्रयागराज पुलिस का मानवीय चेहरा, सड़क पर दर्द से तड़प रही महिला को अस्पताल पहुंचा

प्रयागराज पुलिस का मानवीय चेहरा, सड़क पर दर्द से तड़प रही महिला  को अस्पताल पहुंचा

पुलिस के दो जांबाज सिपाहियों ने प्रयागराज पुलिस का नाम रोशन किया है। कॉन्स्टेबल दीपक पांडे और कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव के मानवीय चेहरे की हर कोई तारीफ कर रहा है। रात्रि 2 बजे ये दोनों गश्त पर थे तभी इनकी नजर एक दर्द से परेशान महिला पर पड़ी.. पूछने पर पता चला कि महिला ऑटो से अस्पताल जा रही थी 
अचानक ऑटो खराब हो गया। महिला के साथ व्यक्ति ने कहा कि महिला को प्रसव पीड़ी हो रहा है इसलिए उसका जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचना जरूरी है। इतना सुनते ही जांबाज सिपारियों ने महिला को अपनी गाड़ी में परिवार समेत अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी में महिला के परिवार ने बताया कि हम लोग गींज पहाड़ी थाना बारा के निवासी है। और महिला का तनू और उसके पति का नाम नीरज सिंह है। कॉन्स्टेबल दीपक पांडे और कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव ने महिला को अस्पताल में छोड़ने से लेकर उसे एडमिट कराने तक की सारी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। अस्पताल पहुंचने के थोड़ी ही देर में महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 
परिवार ने पुलिस के इस मानवीय चेहरे का दिल से आभार जताया।