कल ओडिशा-बंगाल के दौरे पर PM, 'Yaas' तूफान से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

कल ओडिशा-बंगाल के दौरे पर PM, 'Yaas' तूफान से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वो 'Yaas' तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री कल सबसे पहले भुवनेश्वर जाएंगे और यहां तूफान से हालात के हालात की समीक्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बालासोर, भद्रक और पूर्वी मिदनापुर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। और इसके बाद बंगाल में समीक्षा बैठक करेंगे। चक्रवाती तूफान ने बुधवार को ओडिशा,  पश्चिम बंगाल और झारखंड में भारी तबाही मचाई है। लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा चुका है। ओडिशा के बालासोर और भद्रक जिले के 128 गांवों में तूफान की वजह से पानी भर गया है।

आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। और सात दिनों तक राहत सामग्री पहुंचाने की घोषणा भी की।