लखनऊ की सभी सड़कें 15 नवम्बर तक हो जाये गड्ढा मुक्त - आशुतोष टंडन

एक से तीन अक्टूबर तक शहर में वृहद स्तर पर चलाये विशेष सफाई अभियान

लखनऊ, 29 सितम्बर । नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में बुधवार को शहर को गड्ढा मुक्त करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक निदेशालय में हुई। बैठक में नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव, नगर निगम की महापौर, जिलाधिकारी, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मौजूद रहे।

नगर विकास मंत्री ने बैठक में समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 15 नवम्बर तक लखनऊ शहर की समस्त सड़कों को गढ्ढा मुक्त हो जानी चाहिए। साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को शहर में आ रहे हैं। इसके मद्देनजर नगर की 32 प्रमुख मार्गाे का एक से लेकर तीन अक्टूबर तक पैचवर्क व मरम्मत करा कर लिया जाये।


मार्गाें का विवरण



1. अमौसी एयरपोर्ट स्टेट गेस्ट हाउस से वीआईपी गेस्ट हाउस तक मार्ग



2. वीआईपी गेस्ट हाउस से लखनऊ कानपुर मार्ग तक रोड



3. अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ मोड़ तक



4. कानपुर रोड से कमता तक शहीदपथ

5. हुसड़िया से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, शहीदपथ सर्विस लेन



6. लोहिया पथ से डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल चौराहा एवं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा



7. अयोध्या रोड से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए मंत्री आवास तक, भ.सं. टीसी-12 विभूतिखंड

8. अयोध्या मार्ग एवं हाईकोर्ट सर्विस लेन



9. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने से ऑडिट भवन होते हुए लोहिया अस्पताल के सामने के मार्ग तक रोड



10. सी.आर.पी.एफ. कार्यालय एवं लोहिया संस्थान के मध्य मार्ग



11. शहीद पथ सर्विस लेन अहिमामऊ से अर्जुनगंज

12. लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग शहीद पथ से राजभवन तक



13. पॉलीटेक्निक से विक्रमादित्य चौराहा, लोहियापथ

14. वी.आई.पी चौराहा से हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग



15. हजरतगंज से टीले वाले मस्जिद



16. टीले वाली मस्जिद से इमामबाड़ा



17. समतामूलक चौक से ताज होटल



18. 1090 चौराहे से अम्बेडकर चौराहा



19. अम्बेडकर चौराहा से लोहिया पथ चौराहा



20. अम्बेडकर चौराहा से सीएमएस चौराहा होते हुए मनोज पाण्डेय चौराहा एवं मिठाई वाला चौराहा



21. सीएमएस चौराहा से दयाल पैराडाइज एवं ग्वारी होते हुए हुसड़िया चौराहा



22. हुसड़िया चौराहा से शहीद पथ सर्विस लेन



23. दयाल पैराडाइज से शंकर चौराहा होते हुए मनोज पाण्डेय चौराहा



24. आर्यन चौराहा से विधानसभा गेट नंबर 8 होते हुए बापू भवन चौराहा



25. बापू भवन चौराहा से स्मार्ट सिटी आफिस होते हुए कैसरबाग चौराहा, बीएन मार्ग



26. कैसरबाग चौराहे से अमीरुद्दौला लाइब्रेरी एवं लाल बारादरी होते हुए परिवर्तन चौक, बारादरी मार्ग



27. डीएम आवास से तुलसी होते हुए परिवर्तन चौक



28. परिवर्तन चौक



29. परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु होते हुए बंधा रोड से डालीगंज पुल



30. समतामूलक चौक से बैकुंठ धाम फ्लाईओवर होते हुए नेशनल पीजी कॉलेज तिराहा



31. राणा प्रताप मार्ग



32. चिरैया ताल मार्ग- नेशनल पीजी तिराहा से एसबीआई

इसके अलावा, मंत्री ने अतिरिक्त सभी प्रमुख चौराहों पर समुचित मार्ग प्रकाश व्यवस्था तथा सौन्दर्यीकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। सुन्दरता में वृद्धि किए जाने के उद्देश्य से उद्यान विभाग की सहायता से बड़े मुख्य चौराहों पर पेड़-पौधे व गमले स्थापित करने तथा मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पार्काें के अंदर की सफाई, पेड़-पौधों की छंटाई व उत्तम रखरखाव करने के निर्देश दिये हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित फ्लाई ओवर की साइड वाल पर पेंटिंग कर उनको सुन्दर बनाये जाने के भी निर्देशित किया है।
इन तीन दिनों तक शहर में वृहद स्तर पर विशेष सफाई व स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। अभियान के अंतर्गत शहर में कूड़ा, मलबा इत्यादि के एकत्रित ढेर को उठवाये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे शहर में कभी भी गंदगी परिलक्षित न हो।