कानपुर में पहली बार पेट्रोल के दाम हुए सौ के पार

डीजल की कीमत भी पहुंची 90 रुपये के करीब

कानपुर में पहली बार पेट्रोल के दाम हुए सौ के पार

कानपुर, 04 जुलाई । वैश्विक महामारी कोरोना से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार द्वारा बराबर प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन मंहगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है और पेट्रोलियम के दामों में बराबर बढ़ोत्तरी जारी है। रविवार को कानपुर में पहली बार पेट्रोल के दाम सौ रुपये के पार पहुंच गये हैं, तो वहीं डीजल भी 90 रुपये के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में माल ढुलाई बढ़ने से महंगाई का बढ़ना लाजिमी है। 

दरअसल, आज सरकारी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बदलाव किया है। इसके बाद कानपुर में पहली बार एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.42 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं नार्मल पेट्रोल भी 34 पैसे की वृद्धि के साथ 96.30 रुपये प्रति लीटर हो गया।
एक पेट्रोल पम्प के सुपरवाइजर ने बताया कि कानपुर के इतिहास में पहली बार 100 रुपये के पार तेल के दाम पहुंचे हैं। खाड़ी युद्ध के समय भी तेल इतना महंगा नहीं हुआ था। यही नहीं बीते दिनों रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी और कर दी गई थी। इसके बाद उपभोक्ताओं को 855.09 रुपये में मिल रहा है। 
ऐसे में कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के सामने इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि महंगाई की समस्या से कैसे बाहर निकलें ? लोगों का कहना है कि पिछले दो से तीन महीने में पेट्रोल का खर्च दो गुना से अधिक बढ़ चुका है, जिससे महंगाई और बढ़ेगी और खाद्य सामग्री के दाम बढ़ने से इसका असर सीधे जनता पर ही होगा।