पुलिस कस्टडी में होने बाद दबंग ने फोन कर मतदाता को दी धमकी

धमकी का आडियो हुआ वाइरल 

पुलिस कस्टडी में होने बाद दबंग ने फोन कर मतदाता को दी धमकी
पीड़ित रामू सरोज
 
पंचायत चुनाव में चौथे चरण का मतदान बृहस्पतिवार को पड़ेगे। मतदात से 24 घंटे पहले सोशल मीडिया में मतदाताओं को धमकाए जाने का आडियो वाइरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बरई बधवा गांव में 18 अप्रैल को हुई हिंसा का आरोपी निक्के पुलिस कस्टडी में होने के बाद भी फोन कर ग्रामीण मतदाता को अपने पक्ष में वोट न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। 
 
सोशल मीडिया में वाइरल मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस अफसर ने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की बात कही है। 

Files