लखीमपुर खीरी हिंसा : 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस जवाबों से संतुष्ट नहीं

लखीमपुर खीरी हिंसा : 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस जवाबों से संतुष्ट नहीं

लखीमपुर खीरी हिंसा : 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस जवाबों से संतुष्ट नहीं

लखीमपुर खीरी, 09 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि आशीष मिश्रा सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह जांच में कई बातें बताना नहीं चाहते, इसीलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं। उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को हत्या, दुर्घटना में मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से वाहन चलाने जैसी धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। डीआईजी ने बयान जारी कर कहा है कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। दरअसल पुलिस के कई सवालों के जवाब देने में आशीष आना-कानी कर रहे थे। पुलिस उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में मामलों की पड़ताल तथा सही पहलू जानने के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।