अखिलेश यादव ने देवा शरीफ के हाजी साहब की मजार पर चढ़ाने के लिए भेजी चादर

संत सुखदेव सिंह ने कहा, गंगा की सेवा और स्वच्छता के प्रति सभी को होना चाहिए संवेदनशील

अखिलेश यादव ने देवा शरीफ के हाजी साहब की मजार पर चढ़ाने के लिए भेजी चादर

लखनऊ, 11 सितम्बर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज हस्तिनापुर के संत बाबा भूरे वाले सुखदेव सिंह ने भेंट की। पानी, पेड़, पहाड़ को बचाने तथा नदियों की निर्मलता पर चर्चा की और भाजपा सरकार में उनकी उपेक्षा पर चिंता जताई। अखिलेश यादव ने देवां शरीफ, बाराबंकी में उर्स के मौके पर हाजी साहब की मजार पर चादर चढ़ाने के लिए भेजी।

संत सुखदेव सिंह ने कहा कि गंगा की सेवा और स्वच्छता के प्रति सभी को संवेदनशील होना चाहिए।पर्यावरणीय असंतुलन से किसानों और खेती को बहुत नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है। भाजपा की नीतियों से असंतोष है।

अखिलेश यादव ने संत के विचारों से सहमत होते हुए कहा कि वरुणा, गोमती, हिंडन आदि नदियां बुरी तरह प्रदूषित हैं। समाजवादी सरकार के समय नदियों की सफाई, घाटों के निर्माण और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था। भाजपा पर्यावरण से सम्बन्धित मुद्दों की अनदेखी कर समाज का अहित कर रही है।

देवा शरीफ बाराबंकी में हजरत वारिस अली शाह, रहम तुल्ला अल्लैह का सालाना उर्स मुबारक इन दिनों चल रहा है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक बाराबंकी के जिलाध्यक्ष कय्यूम प्रधान के हाथों दरगाह हाजी वारिस अली शाह की मजार पर चादर भेजकर अमन-चैन की दुआ करने का आग्रह किया। कय्यूम प्रधान के साथ साबिर शाह, मौलाना अख्तर कासमी, राशिद अंसारी तथा मुम्बई के मो0 इरफान राशिद प्रधान, मौलाना इस्लाम आदि ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट की।