सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर प्रत्याशी ने अफसरों से कार्यवाही की मांग 

 सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर प्रत्याशी ने अफसरों से कार्यवाही की मांग 
 
कौशाम्बी की सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब एक कारगर हथियार के रूप में होने लगा है। ताज़ा मामला बारा ब्लाक के बिदाव गांव का है जहाँ के प्रधान पद के उम्मीदवार ने स्थानीय चौकी पुलिस की हरकतों से तंग आकर अपना वीडिओ बयान वाइरल कर अफसरों से मदद की गुहार लगाईं है। 

वाइरल वीडियो बयान के मुताबिक प्रत्याशी कमलेश साहू बिदाव गांव से चुनाव लड़ रहा है। जिसकी प्रचार सामग्री विपक्षी उम्मीदवार समर्थक के इशारे पर बिदाव चौकी प्रभारी अचार संहिता का डर दिखा कर निकलवा दे रहा है। पीड़ित ने अफसरों से प्रभारी पुलिस कर्मी के रहते निष्पक्ष न होने की आशंका जताई है। 
 
पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो से इन्साफ की गुहार लगाए जाने के मामले पर जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Files