डा. आंबेडकर ने 93 वर्ष पहले लिया था 'समता मूलक' समाज का संकल्प: मुख्यमंत्री योगी

डा. आंबेडकर ने 93 वर्ष पहले लिया था 'समता मूलक' समाज का संकल्प: मुख्यमंत्री योगी

डा. आंबेडकर ने 93 वर्ष पहले लिया था 'समता मूलक' समाज का संकल्प: मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ, 29 जून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर ने आज से 93 साल पहले देश में समता मूलक समाज स्थापित करने का संकल्प लिया था। 
 
राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 1928 में 29 जून के ही दिन डा. आंबेडकर ने समता मूलक साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ किया था। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज डा. भीमराव आंबेडकर के मानने वाले पूरी दुनिया में फैले हैं। राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में जो स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है उसके माध्यम से उनकी विचारधारा वैश्विक स्तर पर जाएगी। 
 
योगी ने भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डा. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा पंचतीर्थ स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।