दवा व्यापारियों के शिविर में 95 साल की महिला ने कराया टीकाकरण

दवा व्यापारियों के शिविर में 95 साल की महिला ने कराया टीकाकरण

दवा व्यापारियों के शिविर में 95 साल की महिला ने कराया टीकाकरण
वाराणसी, 25 जून (हि.स.)। कोरोना के सम्भावित तीसरी लहर की चुनौतियों को देख जिला प्रशासन के साथ जहां विभिन्न व्यापारिक संगठन भी कोरोना टीकाकरण को लेकर संजीदा है। वहीं, टीकाकरण कराने के लिए युवाओं के साथ बुर्जुगों में भी जबरदस्त उत्साह है। शुक्रवार को ये नजारा दवा विक्रेता समिति के टीकाकरण शिविर में देखने को मिला। जहां दवा कारोबारी के कर्मचारी की 95 साल की दादी ने भी पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण कराया और लोगों से भी इसके लिए अपील की। 
 
दवा व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने भी दादी के उत्साह की सराहना की। समिति के जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए भी बहुत ही सौभाग्य और गर्व की बात है। महामंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.बी.सिंह, नोडल अधिकारी डॉ ए.के.पांडेय का टीकाकरण में सहयोग के लिए आभार जताया।
अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कुल 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। यह शिविर शनिवार को भी चलेगा। शिविर में विनोद यादव, धर्मेंद्र अग्रवाल, अनूप जायसवाल, अतुल जैन, त्रिलोकी यादव आदि व्यापारियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।