निशाने पर सरकार की पुलिस:-- कहा मिली भगत से चलता है ओवरलोड परिवहन, बर्बाद हो गई करोडो की लागत से बनी सड़के

निशाने पर सरकार की पुलिस:-- कहा मिली भगत से चलता है ओवरलोड परिवहन, बर्बाद हो गई करोडो की लागत से बनी सड़के
कौशाम्बी। पीडब्लूडी सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व् भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ निधि से बनायीं सड़को का जायजा लेने औधन गांव पहुंचे। करोडो-अरबो की लागत से निर्मित सडको की दशा देख उन्होंने पुलिस महकमे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिली भगत से अवैध ओवरलोड वाहनों का परिवहन होता है। नतीजतन सड़के बदहाल हो गई है। 

प्रदेश के जनपद मानक सूची में कौशाम्बी चौथे वर्ग के जिले में गिना जाता है। जिले से सरकार को मिलने वाला राजस्व का बड़ा हिस्सा यमुना नदी से निकलने वाली मोरंग से प्राप्त होने वाला रायल्टी है। लिहाजा मोरंग की निकासी सालभर बड़े पैमाने पर की जाती है। खान विभाग के आकड़ो के मुताबिक मौजूदा समय में डेढ़ अरब रुपये सालाना राज्य सरकार बालू खनन से अर्जित होता है। 
-------
ओवरलोड परिवहन की आम बात को विधायक ने बनाया ख़ास बात मौरंग के परिवहन में ओवरलोडिंग की शिकायत जनपद स्तरीय अधिकारियों के लिए आम बात जैसी प्रतीत होती है। लेकिन शुक्रवार को यह आम ओवरलोडिंग की बात बेहद ख़ास तब हो गई जब चायल विधानसभा से भाजपा विधायक सजय गुप्ता से पुरजोर तरीके से उठा कर आरोप पुलिस महकमे से मत्थे मढ़ दिया। दरअसल विधायक संजय गुप्ता पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर निधि से निर्मित सड़को की गुणवत्ता देख रहे थे। 
---------
 
ओवरलोड ट्रक रोक पुलिस लगाया मिली भगत का आरोप  
करोडो की लागत से हाल में निर्मित औधन गांव से होकर प्रयागराज जनपद जाने वाली सड़क की खस्ता हालत देख विधायक जी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक को रोक लिया।  विधायक ने पुलिस के हवाले करने से बजाय सबसे पहले मीडिया बुलाई और अपनी ही सरकार की पुलिस पर मिलीभगत कर अवैध ओवरलोड संचालित करने का गंभीर आरोप लगा दिया।
-----------
क्या बोले भाजपा विधायक 
विधायक संजय गुप्ता ने बताया, ओवरलोड वाहनों के चलते करोडो अरबो की लागत से बनी सड़के ख़राब हो रही है। स्थानीय पुलिस महकमे की मिली भगत से ओवरलोडिंग का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। जिसकी शिकायत वह उच्चाधिकारियों से करेंगे। 
------------
डिप्टी सीएम केशव मौर्य से है विधायक की नजदीकियां 
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व् पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव मौर्य के बेहद करीबी लोगों में विधायक चायल संजय गुप्ता की गिनती होती है। चूँकि डिप्टी सीएम केशव मौर्य का गृह जनपद होने के चलते विधायक संजय गुप्ता जनपद वासियो व् अफसरों के लिए उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर देखे जाते है।