उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद

उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।  हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को टालने का फैसला नहीं लिया गया है। इससे पहले स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश  जारी हुआ था। लेकिन शनिवार को 12 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आने के बाद राज्य सरकार ने ये फैसला लिया। स्कूल-कॉलेज के अलावा कोचिंग सेटर भी बंद रहेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर एक बार में सिर्फ 5 लोगों के आने की अनुमित होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।