पहल: निजी खर्च पर विधायक ने कोविड टीकाकरण जागरूकता प्रचार किये रवाना

पहल: निजी खर्च पर विधायक ने कोविड टीकाकरण जागरूकता प्रचार किये रवाना
कौशाम्बी में कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता की नई पहल गुरुवार को भाजपा विधायक ने की। उन्होंने निजी खर्च पर दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा विधानसभा में रवाना किया। विधायक चायल का दावा है उनकी इस पहल से कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। नागरिकों अफवाहों से दूर होकर खुद को महामारी से बचाने में मदद साबित होंगे। 
 
जनपद में कोरोना महामारी से मरने वालो की संख्या 66 के करीब पहुंच गई है। लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। मई माह में 4 हज़ार 3 सौ सत्तर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। टीकाकरण की रफ़्तार बेहद धीमी गति से चल रही है। 20 लाख की आबादी वाले जिले में कोरोना की पहली डोज 340 और दूसरी डोज 83 लोगो ने ही लगवाई है।
 
विधायक चायल संजय गुप्ता के मुताबिक ने कोरोना टीकाकरण को लेकर समाज में लोगो के बीच कई तरह की अफवाहे जन्म ले रही है। उन्होंने अपने निजी खर्च पर विधानसभा चायल के नागरिको की जागरूकता के लिए दो प्रचार वाहन केपीएस भरवारी से रवाना किया है।
वह अपनी विधान सभा को अपना परिवार मानते है। जिसके तहत ही यह जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर टीकाकरण में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।