आकाश की छात्रा रिया ने नीट यूजी में एआईआर 620 हासिल किया

आकाश की छात्रा रिया ने नीट यूजी में एआईआर 620 हासिल किया

आकाश की छात्रा रिया ने नीट यूजी में एआईआर 620 हासिल किया

प्रयागराज, 02 नवम्बर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नतीजे घोषित किए। जिसमें आकाश इंस्टीट्यूट की रिया गुप्ता ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी में एआईआर 620 हासिल कर इंस्टीट्यूट को गौरवान्वित किया है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के यूपी डिप्टी डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि देश भर से कुल 16 लाख से अधिक छात्र नीट 2021 के लिए उपस्थित हुए। जिसमें आकाश इंस्टीट्यूट से कुल 263 बच्चे आए हैं, जिनमें 25 बच्चों ने 720 में से 601 से 685 मार्क्स पाये हैं। इनमें रिया गुप्ता 685 अंक प्राप्त कर प्रयागराज से टॉपर है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल (एमबीबीएस) में हमारे यहां से तीन बच्चों ने पूरे अंक 720 प्राप्त किये हैं। कहा कि महामारी से प्रभावित शैक्षणिक वर्षों के दौरान हमने अपने छात्रों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए अपनी डिजिटल उपस्थिति को आगे बढ़ाया। अध्ययन सामग्री और प्रश्न बैंकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया। यह देखकर खुशी हो रही है कि हमारे प्रयास रंग ला रहे हैं, जैसा कि हमारे छात्रों की स्कोर शीट से स्पष्ट है।

त्रिपाठी ने बताया कि नीट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सालाना उन छात्रों के लिए क्वालिफाइंग टेस्ट के रूप में किया जाता है, जो भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल, डेंटल और आयुष आदि कोर्स करना चाहते हैं।