मौत को दावत देता सड़क की बीचो बीच बड़ा गड्ढ़ा
40 गाँव के लोगों का होता है इधर से गुज़रना (शाहिद प्रधान)
शहर के करैली करामत की चौकी अंतर्गत चालिस गाँव को जोड़ने वाला मात्र एक ही रास्ता है जिस पर एक पुल बना जिस पर लगभग पंद्रह दिनो से बीच सड़क पर बड़ा भारी गड्ढ़ा हो गया है।अगर कोई हादसा होता है तो सीधे चालिस फिट नीचे से गुज़र रही ससुर खदेरी नदी मे लोग समा जाएँगे।वहीं आने जाने वालों के जान का खतरा अलग से बना हुआ है।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने सम्बन्धित विभाग से बरसात मे पुल के बीच सड़क के धसने के कारण करैली करामत की चौकी से चालिस गाँवो को जोड़ने वाली मात्र एक सड़क पर विशाल गड्ढ़े को पाटने और उक्त मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है ताकि किसी अनहोनी की घटना न हो सके।
शाहिद ने कहा की पंद्रह दिन हो गए इस मार्ग पर बने गड्ढ़े को जब्कि प्रतिदिन अधिकारीयों का इधर से आना और जाना लगा रहता है लेकिन किसी की इस ओर नज़र नहीं पड़ी सम्बन्धित अधिकारी बड़े हादसे के इन्तेजार मे हैं।कोई हादसा हो जाएगा तब ही विभाग की आँख खुलेगी।समय रहते उक्त मार्ग को सही करवाया जाए अन्यथा मजबूरन ग्राम वासियों के साथ उक्त मार्ग को पूर्णता अवरुध कर अधिकारीयों को उक्त मार्ग से प्रवेश बन्द करवा दिया जाएगा।जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।