रेलवे गोरखपुर ने जीती राज्य आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

बीएलडब्लू वाराणसी रेलवे बनी उपविजेता

रेलवे गोरखपुर ने जीती राज्य आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

प्रयागराज, 02 नवम्बर। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय अभिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहाल, प्रयागराज में सम्पन्न हुई। जिसके फाइनल मुकाबले में एन.ई.रेलवे गोरखपुर ने बी.एल.डब्लू वाराणसी को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

'ओपेन राज्य आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता' के फाइनल में एन.ई.रेलवे गोरखपुर ने बीएलडब्लू वाराणसी को 25-19, 25- 23 व 25-21 अंकों से सीधे तीनों सेटों में हराकर राज्य आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली।

इसके पूर्व खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में एन.ई.रेलवे गोरखपुर ने जाट रेजीमेंट बरेली को 25-17, 25-18 और 25-21 अंको से हराया। इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल के मैच में बीएलडब्लू वाराणसी ने म्योहाल हॉस्टल प्रयागराज को 25-12, 25-17 और 25-13 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय खत्री ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पचास हजार रुपये तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को तीस हजार रुपये की नगद धनराशि के साथ-साथ विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के अध्यक्ष प्रभात राय एवं महासचिव आर.पी शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।