प्रयागराज: ट्रेनों में अतिरिक्त फेरों का होगा संचालन

प्रयागराज: ट्रेनों में अतिरिक्त फेरों का होगा संचालन
प्रयागराज, 19 जून। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 04141-04142 प्रयागराज-उधमपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट ग्रीष्मकाल विशेष (साप्ताहिक) गाड़ी के अतिरिक्त फेरों का संशोधित गाड़ी संरचना के साथ संचालन का निर्णय लिया गया है।
 
इसके अंतर्गत गाड़ी सं. 04141 प्रयागराज से प्रत्येक सोमवार 28 जून से 05 जुलाई तक तथा गाड़ी 04142 उधमपुर से प्रत्येक मंगलवार 29 जून से 06 जुलाई तक चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 02, सामान्य श्रेणी 09, स्लीपर श्रेणी 08, एसी तृतीय श्रेणी 02 कोच होंगे।
 
इसी कड़ी में रेल प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों के संचालन का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत गाड़ी 09005 बांद्रा से बरौनी 25 जून एवं गाड़ी 09006 बरौनी से बांद्रा 28 जून, गाड़ी 09011 उधना से दानापुर 21 व 28 जून तथा गाड़ी 09012 दानापुर से उधना 23 व 30 जून, गाड़ी 09049-09050 मुम्बई-समस्तीपुर सप्ताह में चार दिन, गाड़ी 09087 उधना से छपरा 25 जून व गाड़ी 09088 छपरा से उधना 27 जून, गाड़ी 09099 बांद्रा से मऊ 22 व 29 जून तथा गाड़ी 09100 मऊ से बांद्रा 24 जून व एक जुलाई, गाड़ी 09117 मुम्बई से भागलपुर 25 जून एवं गाड़ी 09118 भागलपुर से मुम्बई 28 जून, गाड़ी 09177 मुम्बई से भागलपुर 23 व 30 जून तथा गाड़ी 09178 भागलपुर से मुम्बई 26 जून व 03 जुलाई तथा गाड़ी 09521 राजकोट से समस्तीपुर 23 व 30 जून एवं गाड़ी 09522 समस्तीपुर से राजकोट 26 जून व 03 जुलाई को अतिरिक्त फेरों का संचालन होगा।
 
इसी क्रम में गाड़ी 02919-02920 डॉ अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत गाड़ी 02919 सोमवार, बुधवार व शुक्रवार के स्थान पर एक जुलाई से प्रतिदिन तथा गाड़ी 02920 बुधवार, शुक्रवार व रविवार के स्थान पर तीन जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।