UP में अब बच्चों के अभिभावकों के वैक्सीनेशन पर फोकस, 'अभिभावक बूथ'
योगी सरकार का कोविड के मामले कम होने के बाद अब राज्य में वैक्सीनेशन पर फोकस है। सरकार ने कोविड की तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है। योगी सरकार ने 12 साल तक के बच्चे के पैरंट्स को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता देने का फैसला किया है। हर वैक्सीनेशन सेंटर पर 'अभिभावक बूथ' सरकार बनाएगी। इसका मकसद बच्चों में संभावित कोरोना संक्रमण को रोकना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं उनको वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर जिले में इसके लिए कार्ययोजना बनाएं। हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाएं और अभिभावकों को संपर्क करके उन्हें वैक्सीनेशन के लिए बुलाएं। जिससे अभिभावक और बच्चे दोनों सुरक्षित रहें।
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है। उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा हो गया है।