कौशाम्बी: जमीनी विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, मोबाइल छीना
जमीनी विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, मोबाइल छीना
कौशाम्बी, 05 जुलाई । करारी कोतवाली क्षेत्र के जमदुआ गांव में कुछ लोगों ने जमीनी विवाद में पहुंचे सिपाहियों के साथ मारपीट की। इतना ही नही एक सिपाही का मोबाइल भी छीन लिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मारपीट करने वाले भाग निकले। देर शाम तक मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया।
जमदुआ गांव में रोड के किनारे एक जमीन को लेकर नसीम अहमद पुत्र अनरउल्ला व मेहताब बानो पत्नी स्वर्गीय छब्बन अली में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कई बार थाना दिवस में पंचायत के माध्यम से पुलिस-प्रशासन ने मामले को हल कराने का प्रयास किया। लेकिन मामला नहीं सुलझा। मामला कोर्ट में चल रहा है।
आरोप है कि सोमवार को मेहताब बानो उक्त विवादित जमीन में निर्माण करवा रही थी। नसीम ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर हल्का सिपाही पवन जायसवाल व संजय कांत तिवारी पहुंचे। आरोप है कि सिपाहियों से मेहताब बानो की नोकझोंक हो गई। मेहताब बानो से नोकझोंक होते देख हासिम, सैफी, सोनू ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। वीडियो बना रहे सिपाही संजय कांत का मोबाइल छीन लिया। सूचना पर थाने की फोर्स पहुंची तो मारपीट करने वाले भाग निकले।
कोतवाल अशोक कुमार का कहना है कि वह हाईकोर्ट आए हैं। थाना पहुंच कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी