उत्तर प्रदेश में 10वीं की परीक्षा रद्द, जुलाई में हो सकते हैं 12वीं के एग्जाम

उत्तर प्रदेश में 10वीं की परीक्षा रद्द, जुलाई में हो सकते हैं 12वीं के एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल यानी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से 
बात करते हुए कहा कि सभी छात्रों को 11वीं में प्रमोट किया जाएगा। दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा 3 घंटे की बजाए 1.5 घंटे की होगी जिसमें छात्रों को 10 में से सिर्फ 3 प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। दिनेश शर्मा ने कहा कि 0वीं का रिजल्ट प्री बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। और स्कूल जल्द बच्चों का रिजल्ट घोषित कर देंगे ताकि बच्चे आगे की पढ़ाई कर सकें। यूपी बोर्ड से पहले CBSE, MP बोर्ड, पंजाब बोर्ड, हरियाणा बोर्ड समेत कई और बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर चुके हैं।