पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने 29वीं मंजिल से कूदकर जान दी

पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने 29वीं मंजिल से कूदकर जान दी

पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने 29वीं मंजिल से कूदकर जान दी

नोएडा, 02 दिसंबर(हि.स.)। नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में पूर्व आईएएस मोहम्मद मुस्तफा की बेटी रिधा (24) ने 29वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना पर सेक्टर 126 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं।

नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में रिधा मुस्तफा अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि उनके पिता यूपी कैडेर के पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हैं। रविवार को रिधा ने सोसाइटी की 29वीं मंजिल स्थित फ्लैट से कूद कर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सोसाइटी के गार्डों ने तुरंत इस घटना की सूचना सेक्टर-126 थाना पुलिस को दी।

मृतका के पिता मोहम्मद मुस्तफा ने इसी साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के लिए पुलिस टीम सोसाइटी और टावर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमराें की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि रिधा मुस्तफा काफी दिनों के तनाव में थी। मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के अधिकारी है। उन्होंने इसी साल जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

---------------