औरैया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
औरैया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
औरैया, 05 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन उनकी पूरी तैयारियों में लगा हुआ है। जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय के पास एक हेलीपैड का निर्माण कराया है तो वहीं तिरंगा स्टेडियम में वाटरप्रूफ पंडाल बनाने की कवायद लगातार जारी है।
साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने के मद्देनजर कानपुर मंडल के आईजी, डीएम औरैया और एसपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की। साथ ही पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा ने पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में सख्त हिदायत देते हुए बताया कि सभी अपनी ड्यूटी नियत स्थान पर पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ करें। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के आगमन के 2 घंटा पहले से रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी की गई है। वहीं जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 280 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे तो वहीं एक सौ आठ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को चेक देंगे जबकि आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिरंगा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 11:50 पर औरैया आएंगे और लगभग सवा घंटे औरैया में व्यतीत करेंगे।